Akshay Kumar-R Madhavan: बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे अक्षय-माधवन, फिल्म के बारे में यहां जानें सबकुछ

साल 2022 आर माधवन के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था। पिछले साल उनकी फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। वहीं, अक्षय कुमार के लिए पिछला साल काफी बुरा गुजरा। बीते साल उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई। इस बीच खबर है कि यह दोनों सितारे जल्द ही एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार और माधवन जल्द ही सी शंकरन नायर की बायोपिक में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। यह एक कोर्टरूम ड्रामा होगी, जिसकी कहानी को 1920 से 1930 के बीच बुना जाएगा। यह भी पढ़ें-Pathaan Climax:क्या 'पठान' की पीठ में छुरा घोपेंगी दीपिका फैंस का दावा- जॉन नहीं, अभिनेत्री होंगी मेन विलेन एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस फिल्म माधवन एक वकील के किरदार में दिखेंगे। सूत्र ने बताया, ''आर माधवन हमेशा अच्छे कंटेंट और किरदार वाले फिल्मों का चुनाव करते हैं। जब उन्होंने सी शंकरन नायर की बायोपिक की पटकथा सुनी तो वह अचंभित रह गए और उन्होंने फिल्म में शामिल होने का फैसला कर लिया।'' यह भी पढ़ें-Sanjay Dutt:इलाज से क्यों खौफजदा थे संजय दत्त पढ़ें 'मुन्ना भाई' की जुबानी, कैंसर से जंग जीतने की कहानी बता दें कि यह बायोपिक रघु पलट और उनकी पत्नी पुष्पा पलट द्वारा लिखित उपन्यास, द केस दैट शूक द एम्पायर पर आधारित होगी। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना के बाद की कहानी दिखाई जाएगी जब सी शंकरन नायर ने भीषण घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं। वहीं, इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन और लियो मीडिया कलेक्टिव साथ मिलकर कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akshay Kumar-R Madhavan: बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे अक्षय-माधवन, फिल्म के बारे में यहां जानें सबकुछ #Bollywood #National #RMadhavan #AkshayKumar #SubahSamachar