Akshay Kumar: मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल हो रही अक्षय के बेटे आरव की तस्वीर, कौन है जानिए
अपने पसंदीदा सितारों की जिंदगी में फैंस की खूब दिलचस्पी रहती है। न सिर्फ स्टार्स, बल्कि उनके परिवार के बारे में वे खूब उत्सुकता दिखाते नजर आते हैं। यही वजह है कि सितारों के बच्चे इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले ही खूब लोकप्रिय होते रहते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में आ जाती है। अब ताजा मामला अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का है। इन दिनों आरव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल है कौन आइए जानते हैं वायरल हो रही तस्वीर में आरव भाटिया एक बेहद खूबसूरत लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। फैंस यह जानने को बेकरार हैं कि यह क्यूट लड़की आखिर कौन है बता दें कि यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि आरव की कजिन हैं। यह ट्विंकल खन्ना की बहन और अभिनेत्री रिंकी खन्ना की बेटी हैं। आरव भाटिया की कजिन का नाम नाओमिका सरन है और वो 18 साल की हैं। Farah Khan:कभी पिता को दफनाने के लिए जेब में थे सिर्फ 30 रुपये, फिर ऐसे तय किया बेस्ट डायरेक्टर तक का सफर बता दें कि बीते दिनों नाओमिका ने खुद आरव के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की थी। देखते ही देखते यह सेल्फी इंटरनेट पर वायरल होने लगी और साथ ही यह बात भी फैल गई कि आरव किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए हैं। बता दें कि वायरल फोटो में दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। ब्लू शर्ट पहने आरव काफी अच्छे लग रहे थे। उनके गले में काफी स्टाइलिश नेकलेस देखा गया। वहीं नाओमिका व्हाइट ड्रेस और लॉकेट पहने क्यूट लुक में दिखीं। Box Office Report:बॉक्स ऑफिस पर बज रहा अवतार 2 का डंका, मराठी फिल्म वेड के आगे निकली सर्कस की हवा बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं- आरव भाटिया और नितारा भाटिया। यूं तो खिलाड़ी कुमार उन्हें लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं। मगर, अक्सर फैंस दोनों को कहीं ना कहीं स्पॉट कर ही लेते हैं। बात करें नाओमिका की तो वह रिंकी खन्ना और उनके पति समीर सरन की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। रिंकी, सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं। उन्होंने 1999 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्मी दुनिया छोड़ रिंकी खन्ना फिलहाल लंदन में रहती हैं। Bollywood Top 10 Villain 2023:गब्बर, शाकाल, मोगैंबो तो नहीं, लेकिन इस साल के ये 10 विलेन इनसे कम भी नहीं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 08:34 IST
Akshay Kumar: मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल हो रही अक्षय के बेटे आरव की तस्वीर, कौन है जानिए #Bollywood #National #AkshayKumar #AaravBhatia #RinkeKhanna #NaomikaSaran #SubahSamachar