Ashish Warang Dies: मर्दानी और दृश्यम में अभिनय के लिए मशहूर आशीष वारंग का निधन, अक्षय कुमार के साथ किया काम
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में आशीष तांबे का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशीष वारंग का आज यानी 5 सितंबर 2025 को निधन हो गया। अभिनेता के निधन से उनके सहयोगियों और दोस्तों में शोक की लहर है। उनके आकस्मिक निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई स्तब्ध है। अभिनेता ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 18:50 IST
Ashish Warang Dies: मर्दानी और दृश्यम में अभिनय के लिए मशहूर आशीष वारंग का निधन, अक्षय कुमार के साथ किया काम #Bollywood #Entertainment #National #ShishWarang #AshishWarangDeath #AshishWarangDeathNews #AshishWarangNews #DrishyamActorAshishWarang #SubahSamachar