दगाबाज दोस्त के 20 टुकड़े कर मन को मिली शांति: पत्नी से संबंध, बेटी पर रखता था गंदी नजर, मीलाल ने बताई कहानी

गाजियाबाद के खोड़ा में हुए अक्षय हत्याकांड के आरोपी मीलाल ने जेल जाने से पहले पुलिस पूछताछ में विस्तार से पूरी कहानी बताई। उसने कहा कि अक्षय उसकी पत्नी पूनम से रिश्ते रखने के साथ ही 17 साल की बड़ी बेटी पर भी गलत नजर रखता था। यह देख उसके मन में गुस्से का गुबार उठता था। वह सो नहीं पा रहा था। गुबार को निकालने के लिए ही उसने हत्या के बाद अक्षय के शव के फरसे 20 टुकड़े किए। टुकड़े करने से ही उसके गुस्से का गुबार निकला और मन को शांति मिली। भले ही फांसी की सजा मिले लेकिन उसे हत्या का कोई पछतावा नहीं। जिसने दोस्ती में दगा दी, उसका यही अंजाम होना था। जुर्म कुबूल करते हुए 34 साल के रिक्शा चालक मीलाल ने पुलिस को बताया कि कभी अक्षय उसका दोस्त था। उसने उसे धोखा दिया और उसकी पत्नी पूनम से नजदीकियां बढ़ाईं। वह पूनम को अपने साथ रखना चाहता था। वह भी उसके चक्कर में आकर उसे छोड़कर उसके पास जाना चाहती थी। दो महीने पहले जयपुर को कोटपुतली जाकर उसके पास रहने भी लगी थी। बड़ी मुश्किल से वापस आई थी। इसके बाद अक्षय यहां आ गया। उसकी गलती से ही बेटी पर चाय गिरी और वह झुलस गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दगाबाज दोस्त के 20 टुकड़े कर मन को मिली शांति: पत्नी से संबंध, बेटी पर रखता था गंदी नजर, मीलाल ने बताई कहानी #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadMurder #MurderInGhaziabad #Lci1 #SubahSamachar