Akshay Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इन राशियों के पास होगी दौलत और शोहरत, मां लक्ष्मी की कृपा से होगा खूब लाभ
Akshay Tritiya 2025 Shubh Yog: 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। विशेष रूप से लक्ष्मी नारायण राजयोग, गजकेसरी योग, और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसी शक्तिशाली स्थिति बन रही है, जो कुछ राशियों के लिए अत्यधिक शुभ और फलदायी साबित होगी। इन योगों के कारण, उन विशेष राशियों के जातकों को धन-दौलत में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल सकती है। यही नहीं, यह समय उनके करियर में भी उल्लेखनीय तरक्की का संकेत दे रहा है। Guru Gochar 2025:देवगुरु बृहस्पति साल 2032 तक रहेंगे अतिचारी, जानें राशियों पर प्रभाव लक्ष्मी माता और भगवान विष्णु की कृपा से ये जातक अपने जीवन में सुख, समृद्धि, और सफलता प्राप्त करेंगे। खास बात यह है कि अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले ये योग लंबे समय तक फल देने वाले होंगे, और इन राशियों के जातकों के जीवन में खुशियाँ और समृद्धि का संचार होगा। इस दिन के विशेष प्रभाव से उनकी किस्मत चमक सकती है। आइए, जानते हैं वह कौन सी राशियाँ हैं जिनके लिए यह विशेष दिन अत्यधिक लाभकारी साबित होने वाला है। Trigrahi Yog:शनि ग्रह का दुर्लभ त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों पर होगी शनि-शुक्र-बुध की कृपा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 16:58 IST
Akshay Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इन राशियों के पास होगी दौलत और शोहरत, मां लक्ष्मी की कृपा से होगा खूब लाभ #Predictions #National #AkshayaTritiya2025 #LuckyZodiacSigns #AkshayTritiya2025 #AkshayTritiya2025LaxmiNarayanRajyog #AkshayTritiya2025AuspiciousYog #AkshayTritiya2025ShubhYog #AkshayTritiya2025SarwarthSiddhiYog #SubahSamachar