Akshay Tritiya 2025: आज अक्षय तृतीया पर मूलांक के अनुसार करें खरीदारी, जीवनभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Akshay Tritiya Par Mulank Ke Adhar Par Karein Khareedari: आज यानी 30 अप्रैल कोअक्षय तृतीया का यह पावनपर्वमनाया जा रहा है।अक्षय तृतीया हिन्दू पंचांग के अनुसार एक ऐसा पावन दिन है जिसे अबूझ मुहूर्त कहा गया है। जहां किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत बिना पंचांग देखे की जा सकती है। मान्यता है कि यदि व्यक्ति अपने मूलांक के अनुसार वस्त्र, धातु, रत्न या कोई शुभ वस्तु इस दिन घर लाता है तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा उस पर वर्ष भर बनी रहती है। Akshaya Tritiya 2025 Wishes:शुभ योग में अक्षय तृतीया आज, इन संदेशों से दें सभी को शुभकामनाएं इस दिन की गई खरीदारी केवल भौतिक लाभ ही नहीं देती बल्कि आध्यात्मिक और मानसिक संतुलन भी बनाए रखती है। यही नहीं घर में सुख-समृद्धि, आर्थिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बना रहता है। आइए जानते हैं कि इस अक्षय तृतीया पर आपको मूलांक के अनुसार किन चीजों को खरीदना चाहिए। Akshaya Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त, यहां जानें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 11:22 IST
Akshay Tritiya 2025: आज अक्षय तृतीया पर मूलांक के अनुसार करें खरीदारी, जीवनभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा #Numerology #National #AkshayaTritiya2025 #ShoppingOnAkshayaTritiya #ShoppingOnAkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiya2025ShoppingAccordingToMulank #AccordingToMulankShoppingOnAkshayaTritiya #WhichItemsToBuyForNumbers1To9 #SubahSamachar