Akshay Tritiya Upay: आज अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, लक्ष्मी-नारायण बरसएंगे कृपा
Remedies To Do On Akshaya Tritiya: आज30 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। इस साल यह विशेष अवसर को आएगा। अक्षय तृतीया को लेकर मान्यता है कि इस दिन किए गए किसी भी शुभ कार्य का फल कभी समाप्त नहीं होता, बल्कि वह लगातार बढ़ता और फलता रहता है। यह दिन विशेष रूप से पूजा, व्रत, दान, और नए कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। Surya Grahan 2025:इस दिन लग रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव अक्षय तृतीया का महत्व भारतीय संस्कृति में अत्यधिक है। इस दिन सोने, चांदी, तांबा, पीतल, गाड़ी, प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी को अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके साथ ही, दान-पुण्य, पूजा-अर्चना और नए कार्यों की शुरुआत भी इस दिन को विशेष बना देती है। विशेष रूप से भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और धन का वास होता है। Ekadashamsha Yoga:सूर्य, शुक्र, शनि का एकादशांश योग, जानिए 18-19 अप्रैल को किन राशियों का होगा भाग्य उज्जवल अगर इस दिन विशेष उपाय किए जाएं तो यह दिन जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, और परिवारिक समरसता को भी बढ़ावा देता है। ज्योतिष के अनुसार, राशि अनुसार किए गए उपाय अक्षय तृतीया के दिन विशेष फलदायी साबित हो सकते हैं, जो जीवन में आर्थिक और मानसिक शांति लाने में सहायक होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 18, 2025, 16:55 IST
Akshay Tritiya Upay: आज अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, लक्ष्मी-नारायण बरसएंगे कृपा #Predictions #National #AkshayTritiya2025 #UpayOnAkshayTritiya #AkshyaTritiyaUpayBasedOnZodiacSign #RemediesToDoOnAkshayaTritiya #RemediesToPleaseGoddessLakshmi #SubahSamachar