Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इन 6 चीजों को घर लाने से करें परहेज, वरना हो सकती है धन हानि
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अक्षय तृतीया हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष यह शुभ तिथि 30 अप्रैल को है। यह दिन अत्यंत मंगलकारी माना जाता है और इसे 'अबूझ मुहूर्त' कहा जाता है, यानी इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना विशेष मुहूर्त के किया जा सकता है। अक्षय तृतीया हिन्दू धर्म का बहुत शुभ दिन होता है। इस दिन किसी भी अच्छे काम के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। लोग सोना-चांदी, नए कपड़े, गहने, और दूसरी चीज़ें खरीदते हैं ताकि घर में खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें इस दिन घर लाना अशुभ माना जाता है माना जाता है कि अगर इन चीजों को अक्षय तृतीया पर घर लाया जाए तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। चलिए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं। 1. लोहे की चीजें न खरीदें लोहे को भारी और अशुद्ध धातु माना जाता है। इसलिए इस दिन लोहे के बर्तन, औजार या फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए। अक्षय तृतीया पर भूलकर भी लोहे की चीजों को घर पर नहीं लेकर आना चाहिए। April Kalashtami 2025 Mantra:कालाष्टमी पर पाएं काल भैरव की कृपा, इन चमत्कारी मंत्रों से होगा हर भय का नाश Amar Ujala Samwad 2025:अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताया-घर में संत पधारे और हुई ऐसी घटना की बन गए कथावाचक 2. काले रंग की चीजें न लाएं काला रंग नकारात्मकता और शनि ग्रह से जुड़ा होता है। इस दिन काले कपड़े या कोई भी काले रंग की चीज घर लाना अच्छा नहीं माना जाता। इसलिए कोशिश करें कि लाल या पीले रंग के कपड़े ही पहनें और कोई भी चीज काले रंग की न रखें। 3. टूटी-फूटी चीजें घर न लाएं अक्षय तृतीया के दिन कोई भी टूटी-फूटी चीज को घर पर बिल्कुल भी न लेकर आएं। टूटा हुआ बर्तन, कांच या कोई भी खराब चीज घर में रखना पहले से ही अशुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर इनका घर में आना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। 4. कांटेदार पौधे न लगाएं कैक्टस जैसे कांटों वाले पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन पर इन्हें घर में लाना ठीक नहीं होता। इस दिन माता तुलसी की पूजा कीजिए और उन्हें जल देकर दीपक जरूर दिखाना चाहिए 5. बासी मिठाई या खराब खाना न रखें इस दिन मां लक्ष्मी को ताजा और साफ भोजन का भोग लगाया जाता है। बासी मिठाई या खराब खाना घर में रखना या चढ़ाना अशुद्ध माना जाता है। 6. पुराना या इस्तेमाल किया सामान न खरीदें इस दिन नई शुरुआत करना अच्छा माना जाता है। पुराना या सेकंड हैंड सामान जैसे पुराने कपड़े, जूते या इलेक्ट्रॉनिक चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। अक्षय तृतीया बहुत पवित्र दिन होता है। अगर हम सही चीजें खरीदें और गलत चीजों से बचें, तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हम पर बनी रहती है। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 13:23 IST
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इन 6 चीजों को घर लाने से करें परहेज, वरना हो सकती है धन हानि #Religion #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiya2025Date #AkshayaTritiya2025PujaTimings #AkshayaTritiya2025Significance #AkshayaTritiya2025Wishes #AkshayaTritiyaParYeChizeNaKharide #SubahSamachar