Akhshay Yog: अक्षय तृतीया पर अक्षय योग का दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर हो सकती है धन-वर्षा

Akshay Yog On Akshay Tritiya: साल 2025 की अक्षय तृतीया को ज्योतिष के दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन एक ऐसा योग बन रहा है जो 24 वर्षों में दोबारा बन रहा है। 26 अप्रैल 2001 के बाद पहली बार ऐसा संयोग बन रहा है, जिसे अक्षय योग कहा जाता है। अक्षय योग का शाब्दिक अर्थ है ऐसा योग जिसका प्रभाव कभी समाप्त नहीं होता, यानी इसके द्वारा प्राप्त फल जीवन में लंबे समय तक टिके रहते हैं। इस कारणवश यह योग विशेष रूप से लाभकारी और मंगलकारी माना जाता है। शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन करने से इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर में सफलता के योग अक्षय योग तब बनता है जब चंद्रमा और गुरु ग्रह कुंडली के दूसरे, छठे, दसवें या ग्यारहवें भाव में एक साथ स्थित होते हैं। यह योग तब और भी अधिक प्रभावशाली बन जाता है जब चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में हो और सूर्य भी अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान हो। यह योग सामान्य रूप से अक्षय तृतीया के दिन होता है। ऐसे में इस दिन बनने वाला अक्षय योग जीवन में स्थायित्व, समृद्धि और सफलता को सुनिश्चित करता है। Akshaya Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर बना दुर्लभ राजयोग, इन राशि वालों को नौकरी-व्यापार में धन लाभ के योग इस दुर्लभ योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन पांच राशियों के लिए यह विशेष रूप से वरदान साबित हो सकता है। इन राशियों के जातकों को करियर में तरक्की, आर्थिक मजबूती, सामाजिक मान-सम्मान और पारिवारिक सुख मिलने की संभावना रहेगी। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में। Surya-Chandra Yuti 2025:27 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य और चंद्रमा की युति, जानें कौन सी 4 राशियां रहेंगी लाभान्वित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akhshay Yog: अक्षय तृतीया पर अक्षय योग का दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर हो सकती है धन-वर्षा #Predictions #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayaYoga #RarePlanetaryAlignment #JupiterMoonConjunction #ZodiacSignsAstrology #WealthHoroscope #AuspiciousDay2025 #ZodiacSignsLuck #SubahSamachar