Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया आज, इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना, धन लाभ के लिए करें इन मंत्रों का जाप
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे आखातीज भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। 'अक्षय' का अर्थ होता है, जो कभी क्षय न हो, यानी जिसका कभी नाश न हो। इसी विश्वास के साथ इस दिन जो भी पुण्य कर्म, दान, पूजन या निवेश किया जाता है, वह अनंत गुणा होकर फल देता है। Vaishakh Amavasya 2025:वैशाख अमावस्या कब है जानिए शनि जयंती, तर्पण और दान का महत्व इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह दिन धन, वैभव और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। लोग इस शुभ अवसर पर सोना, चांदी, आभूषण, भूमि, वाहन और अन्य संपत्तियों की खरीदारी करते हैं, ताकि उनके जीवन में स्थायी समृद्धि बनी रहे। साथ ही यह दिन शुभ विवाह, नए व्यापार की शुरुआत और नए कार्यों के आरंभ के लिए अत्यंत उत्तम माना जाता है। Vaishakh Maah Ke Upay:वैवाहिक जीवन और घर की सुख-समृद्धि में चाहते हैं वृद्धि, तो वैशाख माह में करें ये उपाय मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप कर मां लक्ष्मी और कुबेर देव को प्रसन्न किया जा सकता है, जिससे जीवन में स्थायी उन्नति और शुभ फल प्राप्त होते हैं। Akshay Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर घर के लिए ये वस्तुएं न खरीदें, हो सकती है परेशानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 10:26 IST
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया आज, इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना, धन लाभ के लिए करें इन मंत्रों का जाप #Festivals #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayTritiyaKabHai #AkshayTritiya2025Date #AkshayTritiya2025DateAndTiming #AkshayTritiya2025GoldBuying #AkshayTritiya2025GoldPurchasing #GoldPrice #SilverPrice #SubahSamachar