Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया आज, इस आरती से पाएं मां लक्ष्मी की कृपा

Akshaya Tritiya 2025: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया होती है और इस साल 30 अप्रैल को यह पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन मुख्य रूप से देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु और कुबेर महाराज की उपासना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ व हवन करने से व्यक्ति को धन लाभ, सफलता और ऐश्वर्य मिलता है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी। कहते हैं इस दिन वाहन, सोना-चांदी व अन्य चीजों को घर लाने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिसके प्रभाव से परिवार में बरकत होती हैं। इस साल अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रोहिणी नक्षत्र, शोभन योग और बुधवार का संयोग बना रहेगा। इस योग में धन की देवी की आराधना करना लाभकारी रहेगा। इस दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न और उनका आशीर्वाद पाने के लिए आरती जरुर करें। इससे पूजा का संपूर्ण फल भी मिलता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 16:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया आज, इस आरती से पाएं मां लक्ष्मी की कृपा #Festivals #National #AkshayaTritiya2025 #AkshayaTritiya2025ShubhYog #LakshmiMataAarti #SubahSamachar