Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन घर के इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, मां लक्ष्मी बरसाएंगी की कृपा
Akshaya Tritiya Diya Direction: अक्षय तृतीया हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से समृद्धि, सफलता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। संस्कृत में अक्षय का अर्थ होता है अनंत या शाश्वत, अर्थात वह जो कभी समाप्त नहीं होता। इसी कारण इसे शाश्वत समृद्धि का दिन माना जाता है। इस दिन को नया कार्य शुरू करने, विशेषकर व्यापार, गृहप्रवेश, विवाह और शिक्षा की शुरुआत के लिए सबसे शुभ माना जाता है। Dhan Yog in Kundli:क्या आपकी कुंडली में भी है धन योग जानें कैसे होता है इसका निर्माण इसके अलावा, अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा भी है, जो समृद्धि और सुख-समृद्धि की ओर मार्गदर्शन करता है। इस दिन दीपदान करने का भी विशेष महत्व होता है, जिससे घर में लक्ष्मी का वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी, जो विशेष योग और शुभ मुहूर्त के साथ है। Weekly Horoscope 21 to 27 April:इस सप्ताह इन सात राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 11:12 IST
Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन घर के इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, मां लक्ष्मी बरसाएंगी की कृपा #Religion #National #AkshayaTritiyaDiyaLightingTips #LakshmiBlessingsTips #AkshayaTritiyaHomeRituals #AkshayaTritiya #AkshayaTritiyaDiyaKhaRakhe #AkshayaTritiyaDiyaDirection #AstroTips #SubahSamachar