अक्षय तृतीया : सज-धज कर तैयार दिल्ली का सराफा बाजार, ऑफर्स की भरमार

अक्षय तृतीया के लिए दिल्ली का ज्वेलरी बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है। जूलर्स को उम्मीद है कि इस शुभ अवसर पर जमकर खरीदारी होगी। कूचा महाजनी, करोल बाग, बल्ली मरान समेत दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। सोने-चांदी के कारोबारी यहां हल्के वजन के गहने के लिए ग्राहकों को मेकिंग चार्ज में छूट की पेशकश कर रहे हैं। दस ग्राम सोना 98 हजार केपार चला गया है, लिहाजा छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। इस वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर देशभर में आभूषण बाजार में बिक्री को लेकर मिलाजुला रुझान देखने को मिल रहा है। क्योंकि सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है। द बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के चेयरमैन राम अवतार वर्मा का कहना है कि सोने में आई उछाल से खरीदारी कम होने की उम्मीद है। हालांकि, ग्राहकों को मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है ताकि 10 ग्राम सोने से तैयार गहने की कीमत एक लाख के पार नहीं जाए। इसके लिए बाजार में जूलर विशेष छूट दे रहे है, ताकि लोग इस विशेष दिवस पर खरीदारी कर सके। सोने के सिक्के और हल्के गहने खासतौर पर तैयार किया गया है। कीमतें ऊंची होने के बावजूद ग्राहक करेंगे खरीदारी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसएशन का कहना है कि इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। इस समय 10 ग्राम सोने का भाव 1,00,000 रुपया तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष अक्षय तृतीया पर यही दर 73,500 रुपये थी। चांदी का भाव 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 86,000 प्रति किलोग्राम था। वर्ष 2023 में अक्षय तृतीया के दिन लगभग देश भर में 14.50 हजार करोड़ का व्यापार हुआ था, वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव के कारण व्यापार में काफी कमी आयी थी। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया के दिन लगभग 12 टन सोना जिसकी कीमत लगभग 12 हजार करोड़ और 400 टन चांदी जिसकी कीमत 4 हजार करोड़ कुल 16 हजार करोड़ के व्यापार होने की संभावना है। देश भर में जितनी बिक्री होती है उसका 10 प्रतिशत खरीदारी दिल्ली में होती है। शादी-ब्याह में सोने-चांदी की खरीदारी एक परंपरा है, इसलिए भले ही कीमतें ऊंची हैं, फिर भी ग्राहक खरीदारी करेंगे। शुभ मुहूर्त में आज गूंजेगी शहनाई, होंगी बड़ी संख्या में शादियां अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को राजधानी में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ मानी जाने वाली अक्षय तृतीया पर इस बार बुधवार को विवाह के लिए विशेष मुहूर्त बन रहा है। इस कारण बुधवार को बड़ी संख्या में शादियां संपन्न होंगी। आसफ अली रोड स्थित मंदिर श्रीराम हनुमान वाटिका के विख्यात ज्योतिष प्रमोद शास्त्री ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया का पर्व दो दिन मंगलवार और बुधवार को मनाया जा रहा है, लेकिन विवाह के लिए बुधवार को विशेष शुभ योग बन रहा है। इस दिन अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं, जो वैवाहिक जीवन में मंगलकारी ऊर्जा लाते हैं। समुद्र मंथन से इसी दिन अमृत निकला था, इसलिए यह दिन धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। अक्षय तृतीया के दिन विवाह जैसे मांगलिक कार्य न केवल यश, धन और सौभाग्य लाते हैं, बल्कि वैवाहिक जीवन को भी स्थायित्व प्रदान करते हैं। यह दिन न केवल नवविवाहितों के लिए, बल्कि समस्त समाज के लिए मंगलकारी और उत्साहवर्धक साबित होता है। ज्योतिष प्रकाश शास्त्री ने बताया कि हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को ऐसा दिन माना जाता है, जब बिना किसी विशेष मुहूर्त के भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। अक्षय का अर्थ होता है कि कभी नष्ट न हो। मान्यता है कि इस दिन किए गए कार्यों का फल अक्षय होता है और जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। इसी कारण इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, वाहन व संपत्ति खरीदने जैसे कार्यों के लिए लोगों में खास उत्साह देखाजाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 03:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अक्षय तृतीया : सज-धज कर तैयार दिल्ली का सराफा बाजार, ऑफर्स की भरमार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #AkshayaTritiya #BullionMarket #SubahSamachar