Ujjain: अक्षय तृतीया पर आज बाबा महाकाल को मस्तक पर लगाया त्रिपुंड, फिर रमाई भस्म और लगाया तरबूज-खरबूजे का भोग

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, अक्षय तृतीया, के पावन अवसर पर बुधवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही भस्म आरती की तैयारी शुरू हुई। पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी देव विग्रहों का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया। इसके लिए पंचामृतदूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस का उपयोग किया गया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरिओम जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के पश्चात बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट, मोगरे की माला और रुद्राक्ष की माला धारण करवाई गई। विशेष श्रृंगार की खास बात यह रही कि आज बाबा के मस्तक पर त्रिपुंड सजाया गया। श्रृंगार उपरांत महानिर्वाणी अखाड़े के साधुओं द्वारा बाबा को भस्म अर्पित की गई। इसके बाद भोग लगाया गया और कपूर आरती संपन्न हुई। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और पूरे मंदिर परिसर में जय श्री महाकाल के उद्घोष गूंज उठे। पढ़ें:घर के अंदर तलघर बनाकर छिपाई थी शराब, करता था होम डिलीवरी, 10 दिन की रेकी के बाद 142 बोतल बरामद बिहार से आए भक्त ने भेंट किया रजत मुकुट अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर बिहार से पधारे भक्त ज्ञानदीप सिंह ने पुजारी राजेश शर्मा की प्रेरणा से भगवान श्री महाकाल को 1 नग रजत मुकुट एवं 2 नग नागकुंडल भेंट किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भेंट स्वीकार कर दानदाता का सम्मान किया एवं विधिवत रसीद प्रदान की। क्यों विशेष है अक्षय तृतीया अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज भी कहा जाता है, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए सभी शुभ कार्यों का अक्षय (अविनाशी) फल प्राप्त होता है। इसलिए यह तिथि अत्यंत शुभ मानी जाती है। वर्षभर की सभी शुक्ल पक्षीय तृतीयाएं मंगलकारी होती हैं, लेकिन वैशाख की तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त का दर्जा प्राप्त है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 03:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain: अक्षय तृतीया पर आज बाबा महाकाल को मस्तक पर लगाया त्रिपुंड, फिर रमाई भस्म और लगाया तरबूज-खरबूजे का भोग #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainNews #UjjainHindiNews #UjjainLatestNews #UjjainViralNews #SubahSamachar