Noida News: एकेटीयू शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स व दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई भी

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने जहां राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) में ए ग्रेड लाने के बाद जहां एप्लस ग्रेड के पुनर्विचार के लिए आवेदन किया है। वहीं विश्वविद्यालय ऑनलाइन कोर्स व दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई शुरू करने के लिए भी योग्य हो गया है। इसी क्रम में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।यूजीसी के नियमों के अनुसार नैक में ए ग्रेड पाने वाला विश्वविद्यालय इसके लिए अर्ह है। इस क्रम में विश्वविद्यालय की ओर से इन दोनों माध्यमों से कोर्स शुरू करने की तैयारी तेज कर दी गई है। इससे काफी संख्या में प्रवेश न पाने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में प्राचार्य वास्तुकला संकाय एवं योजना, डीन यूजी, डीन पीजी एंड रिसर्च व परीक्षा नियंत्रक शामिल हैं। कमेटी का समन्वय सहायक कुलसचिव डॉ. आयुष श्रीवास्तव करेंगे। समिति यूजीसी के नियमों के अनुसार विस्तृत कार्य योजना तैयार कर एक महीने में देगी। ये कमेटी यह भी देखेगी कि किस तरह के कार्यक्रम शुरू कर सकती है। इसी के अनुरूप आगे विवि आवेदन प्रक्रिया पूरी करेगा।कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय आज की जरूरत के अनुरूप एआई, एमएल, वीएलएसआई, मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में छह महीने व सालभर के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा। इसी के साथ बीएफएडी, बीबीए, एमबीए, बीएससी इन डाटा साइंस और लैब से जुड़े कोर्स दूरस्थ शिक्षा से शुरू करेगा। जल्द ही नैक के पुर्नविचार का भी परिणाम आ जाएगा।बीएफएडी व एमसीए का परिणाम जारीलखनऊ। एकेटीयू ने बैचलर ऑफ फैशन एंड अपेयर डिजाइन (बीएफएडी) के चौथे व छठे सेमेस्टर व एमसीए इंटीग्रेटेड चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया ने बताया कि विद्यार्थी वन व्यू पर अपने परिणाम देख सकते हैं। (ब्यूरो)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एकेटीयू शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स व दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई भी #AKTUWillStartOnlineCoursesAndDistanceEducationAsWell. #SubahSamachar