Alankar Agnihotri: बंधक बनाए जाने के सिटी मजिस्ट्रेट के आरोपों को डीएम ने किया खारिज, बोले- खुद आए थे आवास
बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री द्वारा जिलाधिकारी आवास पर बंधक बनाए जाने के आरोपों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने इन आरोपों को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए कहा कि इनका जमीनी हकीकत से कोई संबंध नहीं है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सिटी मजिस्ट्रेट यूजीसी नियमों और हालिया घटनाक्रम पर चर्चा के लिए स्वयं जिलाधिकारी आवास आए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 01:19 IST
Alankar Agnihotri: बंधक बनाए जाने के सिटी मजिस्ट्रेट के आरोपों को डीएम ने किया खारिज, बोले- खुद आए थे आवास #CityStates #Bareilly #BareillyNews #BareillyTodayNews #AlankarAgnihotri #DistrictMagistrate #CityMagistrate #Allegations #SubahSamachar
