अलवी समाज ने खिराज ए अकीदत पेश की

मेरठ। नौचंदी पटेल मंडप के पीछे अलवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय पर सोमवार को सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष अतीक अलवी के वालिद मरहूम हाजी शफीक अलवी को खिराज ए अकीदत पेश की गई। उनके लिए दुआ ए मगफिरत कारी अनवार ने कराई। दुआ में हाजी ताज मोहम्मद, हाजी अमन ताज, मोहम्मद अतीक, डॉ. परवेज आलम, मोहम्मद शाहरुख, डॉ. अलीजान और उमर हबीब आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलवी समाज ने खिराज ए अकीदत पेश की #AlawiCommunityPresentedTributeOfFaith #SubahSamachar