Albania PM Meloni Gesture: इतालवी पीएम मेलोनी के सामने घुटने पर बैठे अल्बानियाई प्रधानमंत्री, वीडियो वायरल

इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलनी जब तिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट में पहुंचीं, तो अनोखा नजारा देखने को मिला। अल्बानिया के पीएम एदी रामा ने रेड कार्पेट पर घुटनों के बल झुककर मेलनी का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा रही। 3 माह पहले भी फ्यूचर्स एनर्जी समिट के लिए अबूधाबी पहुंची मेलनी का रामा ने इसी तरह स्वागत किया था। उस वक्त अल्बानियाई पीएम ने मेलनी के लिए गाना भी गाया था। ADMIN POST. Albanias Prime Minister, Edi Rama, kneels in respect for Italian Prime Minister Giorgia Meloni. Meloni telling him: "Edi stop it". pic.twitter.com/bNkyDp7AJ6 — Tommy Robinson 🇬🇧 (@TRobinsonNewEra) May 16, 2025 अल्बानिया के पीएम ने क्या किया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है किबारिश की बूंदों के बीच मेलोनी ने कार से उतरने के बाद वहां मौजूद सहायकों को छतरी लाने से मना कर दिया। उनके स्वागत में मौजूद अल्बानियाई पीएम छतरी लेकर कार से कुछ कदमों की दूरी पर खड़े थे। मेलोनी जब उनकी तरफ बढ़ रही थीं, तो अचानक पीएम रामा ने अपनी छतरी किनारे रख दी और घुटने के बल बैठ गए। अल्बानियाई समकक्ष को ऐसा करते देखकर मेलोनी थोड़ी देर के लिए झेंप भी गईं। बाद में मेलोनी को प्रधानमंत्री रामा ने गले लगाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Albania PM Meloni Gesture: इतालवी पीएम मेलोनी के सामने घुटने पर बैठे अल्बानियाई प्रधानमंत्री, वीडियो वायरल #World #International #SubahSamachar