बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई

माछरा। उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) कासमपुर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य पूनम शर्मा ने किया। सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। बीपीएम राजन भिवानिया, एआरओ धीरज सिंह, अजय कुमार और प्रधानाचार्य मृदुला त्यागी द्वारा सहयोग किया गया। ये गोली बच्चों के मानसिक तनाव को कम करती है और बच्चों के पोषण में वृद्धि करती है। पेट दर्द होने का कारण कीड़े भी होते हैं, उसमे सुधार करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई #AlbendazoleTabletsWereGivenToChildren #SubahSamachar