Rudraprayag News: गांवों में शादी-व्याह से शराब बाहर, लगेगा जुर्माने
रुद्रप्रयाग में शराब के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चाजखोली। नशे के कारणबिगड़ते सामाजिक सौहार्द को बचाने के लिए रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड में दो प्रमुख ग्राम पंचायतों, मुन्नादेवल और खोड़ बांगर ने शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है। उल्लंघन करने वालों पर 21,000 से लेकर 31,000 तक के जुर्माने और सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी भी दी। मुन्नादेवल में ग्राम प्रधान पुनीत डिमरी की अध्यक्षता में आयोजित खुली बैठक में सर्वसम्मति से सार्वजनिक स्थलों या शादी-ब्याह में शराब परोसने या पीकर हंगामा करने पर 31,000 का दंड निर्धारित किया गया है। गांव में शराब की बिक्री पर पूर्ण रोक, अभद्र व्यवहार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई तक की बात कही है। दूसरी ओर खोड़ बांगर में मातृशक्ति के आह्वान पर बांगर ग्राम पंचायत में प्रधान सज्जन सिंह भंडारी और महिला मंगल दल ने शराब परोसने पर 21,000 का जुर्माना तय किया है।चोटिंग गांव में ममंद ने बैठक कर प्रस्तावित किया पारित देवाल। विकासखंड के चोटिंग गांव में महिला मंगल दल ने बैठक कर शराब के प्रचलन और बेचने पर सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है। महिलाओं ने शराब परोसने पर 10 और शराब बेचने पर 50 हजार का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। ग्राम प्रधान धनुली देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिलाओं ने कहा कि सामाजिक कार्यों में शराब का प्रचलन युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहा है। सामाजिक ताना बाना खराब न हो इसके लिए किसी भी सार्वजनिक कार्य, उत्सव या व्यक्तिगत कार्यों में शराब सहित अन्य नशा सेवन व नशा बंद किया गया। ग्राम पंचायत के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति नशा-शराब की बिक्री नहीं करेगा। कहा गया कि यदि कोई शराब परोसते या बेचते पाया गया तो जुर्माने के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में महिला मंगल अध्यक्ष उमा देवी, सचिव गीता देवी, उपसचिव राधा देवी, उपाध्यक्ष कमला देवी, पुष्पा देवी, खिला देवी, हिमती देवी, हीरा देवी, रेखा देवी, दीपा देवी, कुदुली देवी व अन्य महिलाएं शामिल रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
Rudraprayag News: गांवों में शादी-व्याह से शराब बाहर, लगेगा जुर्माने #AlcoholBannedFromWeddingsInVillages #FinesWillBeImposed #SubahSamachar
