Agar Malwa News: फिल्म पुष्पा स्टाइल में कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने एक करोड़ की शराब पकड़ी, जानें पूरा मामला

आगर में पुलिस ने एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब फिल्म पुष्पा की तर्ज पर एक टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। टैंकर के अंदर सात अलग-अलग चेंबर बनाए गए थे, जिनमें शराब की पेटियां रखी थीं। इस कार्रवाई को कोतवाली थाना क्षेत्र में अंजाम देते हुए अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की करीब 1,000 पेटियां और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताया गया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ऑयल टैंकर (क्रमांक GJ12 CT 0682) में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ से गुजरात के राजकोट भेजी जा रही है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुसनेर रोड पर नाकाबंदी कर टैंकर को रोका और चेकिंग शुरू की। ये भी पढ़ें:पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा तलाशी में टैंकर के विशेष गुप्त कक्ष से 1,004 पेटियां शराब मिलीं। 9,036 लीटर शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने बाड़मेर, राजस्थान निवासी वाहन चालक रघुवीर सिंह (30) पिता हनुमानराम बेनीवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कोतवाली थाना में आबकारी अधिनियम सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर इस तस्करी के पीछे सक्रिय नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पूरे मामले में एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने योजना बनाकर जगह-जगह नाकाबंदी की और संदिग्ध टैंकर को रोका। टैंकर को थाने लाकर ड्राइवर से पूछताछ के बाद उसे काटकर खोला गया, जिसमें 1,004 पेटियां अवैध शराब की मिलीं, जिन्हें चंडीगढ़ से गुजरात लाया जा रहा था। हम पूछताछ कर इस मामले में मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। पीछे वाला चेंबर था खाली टैंकर के अंदर सात अलग-अलग चेंबर बनाए गए थे। शक न हो, इसलिए सबसे पीछे का चेंबर खाली रखा गया था, जबकि बाकी छह चेंबर महंगे ब्रांड की शराब की पेटियों से भरे थे। टैंकर पर बाहर से Only for Edible Oil लिखा हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agar Malwa News: फिल्म पुष्पा स्टाइल में कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने एक करोड़ की शराब पकड़ी, जानें पूरा मामला #CityStates #Crime #AgarMalwa #MadhyaPradesh #MpNews #AgarMalwaNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar