LLB छात्रों पर लाठी चार्ज: पूरे जिले में अलर्ट घोषित; कमिश्नर-आईजी करेंगे जांच, अखिलेश बोले- सरकार की नाकामी

यूपी के बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता पढ़ाई कराने का विरोध कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्राओं पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां भांजी। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पुलिस की बर्बरता के विरोध में उतर आए हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई है। सीएम की सख्ती के बाद सीओ सिटी हर्षित चौहान, कोतवाल आरके राणा और चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी की मान्यता की जांच की जिम्मेदारी अयोध्या मंडलायुक्त को सौंपी है। जबकि, छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की जांच आईजी प्रवीण कुमार करेंगे। घटना के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रामस्वरूप यूनिवर्सिटी परिसर में सुबह से ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और भारी पुलिस बल तैनात है। फिलहाल वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LLB छात्रों पर लाठी चार्ज: पूरे जिले में अलर्ट घोषित; कमिश्नर-आईजी करेंगे जांच, अखिलेश बोले- सरकार की नाकामी #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #RamSwarupUniversity #LathiChargeOnLlbStudents #LathiChargeOnAbvpWorkers #StudentsProtestInRamSwarupUniversity #SubahSamachar