Bareilly News: 12 बार मिला मेटा से अलर्ट, पुलिस ने बचाई जान
बरेली। अवसाद में आत्महत्या के मामलों पर भी सोशल मीडिया का प्रभाव हावी हो रहा है। अब कई युवा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आत्महत्या का बाकायदा इजहार करके जान देने का फैसला कर रहे हैं। तकनीक की खूबी ये है कि ऐसी पोस्ट डालने ही मेटा संबंधित इलाके की पुलिस को अलर्ट भेज रहा है। इससे लोगों की जान बच जा रही है। मेटा के अलर्ट पर बरेली पुलिस इस साल अब तक 12 लोगों की जान बचा चुकी है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर लाइव सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोग फंदा लगा रहे हैं या जहर खा रहे हैं। साइबर थाना प्रभारी नीरज सिंह के मुताबिक, ऐसी कोई पोस्ट होने पर मेटा से तुरंत ही दिल्ली साइबर क्राइम मुख्यालय को अलर्ट मिलता है। वहां मौजूद ऑपरेटर संबंधित प्रदेश को यह अलर्ट देते हैं और फिर यही सिलसिला जिले तक आता है। इसके बाद यूपी 112 या थानों की पुलिस के जरिये उस लोकेशन को मिनटों में ही खोज लिया जाता है, जहां से वह पोस्ट डाली गई है। इस तरह किसी को समय रहते फंदे से उतारने या अस्पताल पहुंचाने का वक्त मिल जाता है।सीबीगंज में बचाई युवती की जानसीबीगंज क्षेत्र निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा की सोमवार को मेटा अलर्ट की वजह से ही जान बच सकी। प्रेमी की बेरुखी से तंग युवती ने सल्फास की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डाली थी। मेटा अलर्ट से लोकेशन निकालकर पुलिस 16 मिनट में छात्रा के पास पहुंच गई। छात्रा उल्टियां कर रही थी और परिजन अनभिज्ञ थे। पुलिस ने उसे तत्काल इलाज दिलाकर बचा लिया। फंदा डालकर गुड बाय जिंदगी की पोस्ट करके सोता मिलाबारादरी थाना पुलिस ने पिछले महीने मेटा के अलर्ट पर जब एक युवक का घर खोजा तो वह कमरा बंद कर सोता मिला। दरअसल प्रेम विवाह के बाद पत्नी मायके चली गई थी। उसे डराने के लिए युवक ने गले में फंदा डालकर फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए गुड बाय जिंदगी लिख दिया था। हालांकि, युवक ने यह केवल मस्ती में किया और वह सुरक्षित मिला तो पुलिस ने उसे थाने ले जाकर सबक भी सिखाया। भविष्य में ऐसा न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया। ब्यूरो--सोशल मीडिया पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट पर मेटा से मिलने वाला अलर्ट बहुत काम आ रहा है। पुलिस फौरन लोकेशन ट्रेस कर लोगों की जान बचाती है। करीब 12 बार अलर्ट मिलने से लोगों की जान बचाई गई है या फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस को ऐसे मामलों में संबंधित लोगों की काउंसलिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। - अनुराग आर्य, एसएसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:59 IST
Bareilly News: 12 बार मिला मेटा से अलर्ट, पुलिस ने बचाई जान #AlertWasReceivedFromMeta12Times #PoliceSavedLives #SubahSamachar