Aligarh : एथलेटिक्स मैदान पर हॉर्स शो में चले लात-घूंसे, मेडिकल कॉलेज में फायरिंग; डॉक्टरों ने की हड़ताल
मंगलवार की शाम को एएमयू के एथलेटिक्स मैदान पर चल रहे हॉर्स शो में दो छात्र गुट भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल छात्रों को लेकर जब इनके साथी मेडिकल कालेज पहुंचे तो यहां फिर दोनों गुटों का आमना-सामना हो गया और मारपीट हो गई। यहां फायरिंग भी की गई। जब एएमयू के सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया। यहां काफी देर बवाल रहा। गुस्साए डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए। इससे जेएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गईं। मंगलवार को एएमयू के एथलेटिक्स मैदान पर हॉर्स शो का आयोजन किया गया था। शाम करीब पांच बजे इसकी शुरूआत हुई थी। इस प्रतियोगिता में 125 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। यहां शाम को करीब साढ़े छह बजे उस वक्त विवाद हुआ जब हॉर्स शो देखने के लिए मैदान में बैठे छात्रों को एक गुट ने वहां से पीछे हटने को कह दिया। इस पर पहले नोकझोंक शुरू हुई फिर मारपीट होने लगी। कुछ ही देर में दोनों गुटों के छात्र इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर हमला करने लगे। मारपीट होते देख यहां मौजूद छात्र इधर उधर भागने लगे। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। मारपीट में छात्र मोहम्मद आदी को चोट आई तो वह अपने साथियों के साथ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गया। बाद में उसे जेएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। तभी दूसरे पक्ष का छात्र अदील भी अपने चार-पांच साथियों के साथ मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में खुद का मेडिकल कराने पहुंच गया। जहां दोनों गुटों के बीच फिर से टकराव हो गया। मारपीट होने लगी। इस दौरान फायरिंग भी की गई। इससे मेडिकल की इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद रात आठ बजे डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी कोई सुरक्षा नहीं है। अगर उन्हें गोली लग जाती तो कौन जिम्मेदार होता। डॉक्टरों की हड़ताल के बाद इलाज कराने आ रहे मरीज वापस लौटने लगे। बाद में सिविल लाइंस पुलिस ने माैके पर पहुंचकर फायरिंग करने के आरोपी सुहैल, जैद अल्तमश समेत पांच लोगों को पकड़ लिया। इनमें सुहैल के पास से एक तमंचा भी मिला है।- Weather balloon:एएमयू ने छोड़ा 20वां मौसम गुब्बारा, 28 किमी ऊंचाई पर जाकर फटा, बदायूं में गिरा दो गुटों में मारपीट के बाद फायरिंग हो गई थी। इसमें पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। एक युवक से तमंचा भी मिला है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -अभय पांडेय, सीओ, सिविल लाइंस एएमयू के एथलेटिक्स मैदान पर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। पीड़ित को साथियों ने जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। लड़ाई करने वाले छात्र है या बाहरी इसके बारे में जानकारी की जा रही है। -प्रो. मोहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर, एएमयू
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 05:52 IST
Aligarh : एथलेटिक्स मैदान पर हॉर्स शो में चले लात-घूंसे, मेडिकल कॉलेज में फायरिंग; डॉक्टरों ने की हड़ताल #CityStates #Aligarh #AligarhMuslimUniversity #SubahSamachar