अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: सर सैयद डे 17 अक्तूबर को, हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद होंगे मुख्य अतिथि

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती 17 अक्तूबर को सर सैयद डे के रूप में यूनिवर्सिटी में मनाई जाएगी। इसके मुख्य अतिथि हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद और विशिष्ट अतिथि इसरो के पूर्व चेयरमैन और चाणक्य यूनिवर्सिटी बंगलूरू के चांसलर डॉ. एस. सोमनाथ होंगे। विशेष अतिथि प्रकाशक माइली ऐश्वर्या होंगी। विवि के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद में 17 अक्तूबर को सुबह 10:45 बजे सर सैयद डे का आगाज कुरआन की आयतों की तिलावत से होगा। इस दौरान सर सैयद अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाएंगे। सर सैयद पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। दोपहर 12.35 बजे यूनिवर्सिटी तराना और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा। छात्राओं ने सर सैयद पर बनाए पोट्रेट एएमयू के अब्दुल्ला स्कूल में सर सैयद डे के उपलक्ष्य में सर सैयद अहमद खान पर पोट्रेट, यूनिवर्सिटी के भवनों पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, सर सैयद के जीवन और दृष्टिकोण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। वक्ताओं ने सर सैयद अहमद खान की दूरदर्शिता और शिक्षा संस्थान की स्थापना में उनके दृष्टिकोण को उजागर किया। मुख्य अतिथि प्रो. साजिद जमाल व विशिष्ट अतिथि डॉ. सालेहा जमाल रहीं। इस अवसर पर अब्दुल्ला स्कूल अधीक्षक उमरा जहीर, कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद मेराजुद्दीन, अना फातिमा, असमा, अर्शिया आफताब आदि मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: सर सैयद डे 17 अक्तूबर को, हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद होंगे मुख्य अतिथि #CityStates #Aligarh #AmuNews #SirSyedDay #HighCourtJusticeAbdulShahid #AligarhMuslimUniversity #DrSSomanath #Isro #SubahSamachar