यूपी में भाजपा नेता का कत्ल: रंजिश की ठंडी आग में मुकदमे से फिर उठा धुआं... हत्या के बाद यहां से भागे थे शूटर

अलीगढ़ के तालानगरी क्षेत्र में सांसद के करीबी भाजयुमो के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी (45) की हत्या में 36 घंटे बाद भी पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि, पुरानी रंजिश में होने की बात सामने आ रही है। मृतक के बड़े भाई ने गांव से जुड़ी रंजिश में ही चार नामजद व तीन अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज कराया है। हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी से सटे गांव कोंडरा के शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू चौधरी का प्रॉपर्टी डीलिंग व ट्रांसपोर्ट का व्यापार था। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे सोनू अपनी क्रेटा कार से होकर गांव से निकले। गांव से 200 मीटर निकलते ही तालानगरी में गांव के मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। सोनू को कुल 7 गोलियां लगीं थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में भाजपा नेता का कत्ल: रंजिश की ठंडी आग में मुकदमे से फिर उठा धुआं... हत्या के बाद यहां से भागे थे शूटर #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #BjpLeaderMurder #AligarhMurder #SubahSamachar