Aligarh News: 20 साल पहले रुकैया पर एसिड अटैक की अलीगढ़ पुलिस करेगी जांच, आगरा में दर्ज हुआ था मुकदमा
अलीगढ़ आए एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने कहा है कि अलीगढ़ में बीस वर्ष पहले रुकैया पर एसिड अटैक के मुकदमे की विवेचना अलीगढ़ पुलिस करेगी। यह मुकदमा खुद एडीजी के ही निर्देश पर पिछले दिनों आगरा में दर्ज हुआ है। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी अलीगढ़ व आगरा कमिश्नर को निर्देश दिए हैं। लिखित आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। यह बातें एडीजी ने बृहस्पतिवार को जिले के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। घटना की पीड़ित रुकैया आगरा में रह रही है। यह है रूकैया की कहानी घटनाक्रम सितंबर 2002 का है, जब रूकैया अपनी बहन के घर नगला मसानी अलीगढ़ आई थी, तभी बहन के देवर ने उस पर तेजाब से हमला किया था। बहन का देवर आरिफ उससे शादी करने की जिद करता था। कई बार गलत हरकत करने की कोशिश भी की। इसी क्रम में इस घटना को अंजाम दिया और दिल्ली भाग गया। बहन की ससुरालियों की धमकी पर उस समय मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। आरोपी आरिफ अब दिल्ली में बिहार की महिला से शादी कर रहता है। खुद रुकैया की शादी 2010 में मामूद नगर के गुड्डू उर्फ जाहिद संग हुई। 2012 में उसने बेटे को जन्म दिया। मगर जाहिद ने भी ससुराल से खर्च मंगाने का दबाव बनाया और बात न बनने पर उसे 2016 में निकाल दिया। तब से वह मायके में रहती है। जनपद के सालाना निरीक्षण को आए एडीजी जोन ने आईजी दीपक कुमार व एसएसपी कलानिधि नैथानी की मौजूदगी में राजपत्रित अधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा, बेहतर यातायात व्यवस्था व पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निरोधात्मक कार्रवाई, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, जब्तीकरण की कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को निर्देश दिए। सुधारा जाएगा ट्रैफिक व फिर लाउडस्पीकर लगने पर कार्रवाई मीडिया से बातचीत में एडीजी जोन ने बताया कि जिला पुलिस का कामकाज काफी हद तक ठीक मिला है। कुछ जगहों पर सुधार की गुंजाइश है, जिसके लिए निर्देश दिए हैं। जिनमें मालखानों की अव्यवस्था सुधारने पर काम होना जरूरी है। जनप्रतिनिधियों की ओर से संवाद में शहर के यातायात व लाउडस्पीकर फिर से लगने का मुद्दा उठाया गया है। इसके लिए निर्देशित किया गया है। अभियान चलाकर यातायात सुधारा जाएगा। रहा सवाल लाउडस्पीकर का तो इसकी जांच होगी। जिसने फिर से लगाया है, उसमें कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 17:44 IST
Aligarh News: 20 साल पहले रुकैया पर एसिड अटैक की अलीगढ़ पुलिस करेगी जांच, आगरा में दर्ज हुआ था मुकदमा #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AcidAttackOnRukaiya #RukaiyaCase #AligarhNews #AligarhPolice #AligarhCrimeNews #AdgZoneAgra #SubahSamachar