Aligarh News: तीन घंटे जाम से जूझा अलीगढ़ रोड, फंसे स्कूली वाहन
मंडी समिति में धान की आवक बढ़ने से मंगलवार को अलीगढ़ रोड की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। करीब तीन घंटे तक लगे जाम ने स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को मुश्किल में डाल दिया। स्कूलों की बसें कई घंटे जाम में फंसी रहीं तो कुछ रूट बदलकर स्कूलों तक पहुंचीं। इस अव्यवस्था के आगे यातायात पुलिस भी बेबस नजर आई।सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक यह मार्ग जाम से जूझता रहा। अलीगढ़ रोड पर गांधी तिराहे से लेकर रुहेरी तक पांच प्रमुख स्कूल हैं। स्कूल बस, वैन व प्राइवेट वाहनों से बच्चे स्कूलों तक पहुंचते हैं। इन्हीं स्कूलों के रास्ते में मंडी समिति भी है। हर वर्ष धान की फसल कटने के बाद किसान ट्रैक्टर, मैक्स लोडर आदि वाहनों से धान लेकर मंडी पहुंचते हैं और हर वर्ष यहां जाम के हालात बनते हैं। एक महीने से मंडी में धान की आवक होने के कारण अलीगढ़ रोड पर सुबह सात बजे अक्सर जाम लग जाता है। इसके बाद भी पुलिस-प्रशासन की ओर से यहां यातायात को सुचारू रखने के इंतजाम नहीं किए गए हैं। मंडी के दोनों प्रवेश द्वार अलीगढ़ रोड पर हैं। ऐसे में शहर से सासनी की ओर तथा सासनी से शहर की ओर ट्रैक्टरों की लंबी लाइन लग जाती है। मंगलवार को स्थिति इसलिए और विकट हो गई, क्योंकि आसपास की मंडियां बंद होने के कारण मथुरा सीमा से सटे गांवों के किसान भी अपना धान लेकर हाथरस मंडी पहुंच गए। सुबह पांच बजे से लगी ट्रैक्टरों की कतार से अलीगढ़ रोड जाम हो गया। सुबह सात बजे से दस बजे तक जाम लगा रहा। स्कूल के समय मारामारीसुबह 6.45 बजे के बाद से जाम के हालात बेकाबू हो गए। एक तरफ से धान और दूसरी ओर से स्कूलों के वाहन एक जगह जमा हो गए। जल्दी निकलने की होड़ में स्कूल बसें व वैन भी जाम में फंस गईं। सूचना पर टीआई सुभाष यादव अपने चुनिंदा सिपाहियों के साथ पहुंचे, लेकिन वह भी भयंकर जाम के आगे बेबस नजर आए। मोटर साइकिल व अन्य छोटे तीन पहिया व चार पहिया स्कूली वाहन लहरा रोड से होते हुए विनोद विहार कॉलोनी, इंदिरा नगर कॉलोनी व रावत नगर होते हुए अलीगढ़ रोड पर पहुंचे। तंग गलियों में भी छोटे वाहनों की कतार लगी रही। खाली खेत, ऊबड़-खाबड़ प्लाॅट व कीचड़ से होकर वाहनों को निकालना पड़ा।नहीं रुके ट्रैक्टर, बंद करने पड़े गेट दोपहर तक धान से लदे ट्रैक्टरों का दोपहर तक आना जारी रहा। मंडी समिति में जब पैर रखने की भी जगह नहीं बची तो गेट बंद करने पड़े, जिससे फिर से ट्रैक्टरों की कतार लग गई। स्कूल की छुट्टी के समय भी यहां जाम के हालात बने रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:49 IST
Aligarh News: तीन घंटे जाम से जूझा अलीगढ़ रोड, फंसे स्कूली वाहन #HathrasNews #Paddy #Jam #SubahSamachar