Azamgarh: यूपी की सभी 80 सीटों पर होगी जीत, संजय निषाद बोले- सपा ने सिर्फ अपने परिवार का किया विकास
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में सर्वसमाज का विकास हो रहा है। जबकि समावादी पार्टी ने सत्ता में रहने पर सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का ही विकास किया। उक्त बातें कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहीं। वे आजमगढ़ में आयोजित कार्यकर्ता बैठक के दौरान मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मैनपुरी के उपचुनाव का लोकसभा के आम चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ जीत दर्ज करेगी। जिन सीटों पर जीत का अंतर कम था, उस पर पार्टी विशेष रूप से ध्यान दे रही है। भाजपा से मुस्लिम वर्ग भी अब तेजी से जुड़ रहा संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज को किसी भी सरकार में उसका हक और अधिकारी नहीं मिला। पूरे प्रदेश में कार्यक्रम कर समाज के लोगों को एक मंच पर लाने का काम किया जा रहा है। ताकि वर्तमान सरकार में हमें संविधान के अनुसार हक और अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के साथ ही भाजपा से मुस्लिम वर्ग भी अब तेजी से जुड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 15:55 IST
Azamgarh: यूपी की सभी 80 सीटों पर होगी जीत, संजय निषाद बोले- सपा ने सिर्फ अपने परिवार का किया विकास #CityStates #UttarPradesh #Azamgarh #AzamgarhNews #AzamgarhNewsInHindi #SubahSamachar