Shahjahanpur News: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक ही छत के नीचे हाेंगी खून की सारी जांच

शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब एक ही छत के नीचे खून की सभी तरह की जांचें होंगी। आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री) में अलग-अलग की जा रही जांचों की लैब को शिफ्ट किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। एक ही स्थान पर सभी तरह की जांच होने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अलग-अलग लैब में जाना पड़ता था। इसमें काफी समय लगता था। अब इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दूसरी मंजिल पर बनी आईपीएचएल में सभी जांचों को करने का निर्णय किया गया है। इसमें सभी बीमारियों की जांच की व्यवस्था होगी। इसके उच्चीकरण से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। लैब में काम काफी तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि एक-दो हफ्ते में मरीजों को सहूलियत मिलने लगेगी। --मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। आईपीएचएल का उच्चीकरण किया जा रहा है। अब मरीजों की खून की जांच एक छत के नीचे होंगी।- डॉ. राजेश कुमार, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक ही छत के नीचे हाेंगी खून की सारी जांच #AllBloodTestsWillBeConductedUnderOneRoofAtTheGovernmentMedicalCollege. #SubahSamachar