Kangra News: किसानों को ऑल फ्लेक्स प्रणाली से मिलेगी पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी

पालमपुर (कांगडा़)। प्रदेश में अब पशुओं के स्वास्थ्य में आने वाले उतार-चढ़ाव का पहले ही पता चल जाएगा। मोबाइल पर आने वाले एक मैसेज से पशुओं के स्वास्थ्य की सारी जानकारी मिलेगी। पशु केस्वास्थ्य को लेकर उसकी जुगाली, प्रजनन स्थिति से लेकर उसके कृत्रिम गर्भाधान और पाचन प्रक्रिया तक की हर जानकारी का अब पहले ही पता चल सकेगा। कृषि विवि पालमपुर ने इसके लिए एक ऑल प्लेक्स प्रणाली स्थापित की है। इससे इन सभी बातों का पता चलेगा। इसके लिए पशुओं के गले में बैंड पहनाया गया है, जबकि इस एक बैंड से सौ मीटर के हवाई दायरे में पांच हजार पशुओं के स्वास्थ्य का पता चल जाएगा। कृषि विवि ने यह तकनीक तैयार कर कृषि विश्वविद्यालय के पशुधन फार्म परिसर में पशुओं के समूह के प्रबंधन के लिए स्थापित की है। कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने बताया कि ऑल फ्लेक्स प्रणाली गाय के स्वास्थ्य, जुगाली और प्रजनन स्थिति के बारे में वास्तविक समय के आधार पर संकेत प्रसारित करती है। यह कर्मचारियों के मोबाइल पर अलर्ट देता है। पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और पाचन संबंधी कोई परेशानी हो रही है तो इस प्रणाली से सेंसर जानवरों की स्थिति, गतिविधि और स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि विवि में शुरुआत में 20 गायों के गले में यह बैंड पहनाया गया है। 100 मीटर की हवाई दूरी के साथ 5000 जानवरों को यह प्रणाली कवर कर सकती है। इस मौके पर डीन डॉ. मनदीप शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. वीके शर्मा, सह निदेशक शोध डॉ. आर कुमार और विभागाध्यक्ष पशुधन फार्म परिसर डॉ. एस कटोच उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
All frax system



Kangra News: किसानों को ऑल फ्लेक्स प्रणाली से मिलेगी पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी #AllFraxSystem #SubahSamachar