Haryana: ऑल हरियाणा PWD कांट्रेक्टर एसोसिएशन आज करेगी भविष्य की रणनीति का एलान, प्रेस वार्ता पर सभी की नजरें
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन प्रदेश में अपनी आगामी रणनीति का एलान करने जा रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सदस्यों की कई महीनों से लंबित बजट और अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार सुबह 11:45 बजे प्रेस वार्ता आयोजित की गई है। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल होंगे और राज्य में निर्माण कार्यों से जुड़ी समस्याओं और समाधान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। लंबित बजट और अन्य समस्याएं होंगी उजागर एसोसिएशन ने संकेत दिए हैं कि प्रेस वार्ता में सदस्यों के बजट से संबंधित लंबित मुद्दों, ठेकेदारों की शिकायतों और राज्य में निर्माण कार्यों के धीमे पड़ने के कारणों का खुलासा किया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि इन मुद्दों के समाधान के लिए सरकार से स्पष्ट कार्रवाई की मांग की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:37 IST
Haryana: ऑल हरियाणा PWD कांट्रेक्टर एसोसिएशन आज करेगी भविष्य की रणनीति का एलान, प्रेस वार्ता पर सभी की नजरें #CityStates #Haryana #Chandigarh #AllHaryanaPwdContractorAssociation #SubahSamachar