Dehradun: आज से अखिल भारतीय वन क्रीड़ा का आगाज, 42 टीमें करेंगी प्रतिभाग, 14 साल बाद राज्य में हो रहा आयोजन
आज से 28वीं अखिल भारतीय वन क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 शुरू होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न संस्थानों की 42 टीमों के 4000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता 16 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। उद्घाटन समारोह का आयोजन रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में होगा। इसमें केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इसमें मशाल प्रज्जवलन, मार्चपास्ट के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो भी होगा। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने बताया कि खेल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो जाएगी। प्रमुख सचिव वन भी प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग वर्ष-2011 में देहरादून में प्रतियोगिता हुई थी, तब राज्य पहले स्थान पर रहा था। इस बार राज्य फिर मेजबानी कर रहा है। ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। प्रतियोगिताएं परेड ग्राउंड और महाराणा प्रताप स्टेडियम में होंगी। उत्तराखंड वन विभाग की 180 खिलाड़ियों की टीम पदक जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। इस टीम में प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु भी प्रतिभाग कर रहे हैं। वह बैंडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ की टीम रही थी पहले स्थान पर पिछले साल 27 वीं अखिल भारतीय वन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम पहले स्थान पर रही थी, वही उत्तराखंड की टीम को छठा स्थान प्राप्त हुआ था। ये भी पढे़ंDelhi Blast:आतंकियों के कदमों के निशां का पीछा कर उत्तराखंड भी पहुंचती रहीं एजेंसियां,पकड़े गए संदिग्ध आतंकी मार्ग बंद करने के लिए भेजा पत्र 28वीं अखिल भारतीय वन क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत 13 नवम्बर को साइक्लिंग और 16 नवम्बर को मैराथन प्रतियोगिता सुबह छह बजे से प्रस्तावित है। मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो ने प्रतिभागियों की सुरक्षा व आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से मार्ग बंद करने, पुलिस व्यवस्था और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को एक पत्र भेजा है। प्रस्तावित मार्ग महाराणा प्रताप चौक से लेकर एसडीआरएफ सर्किल, जौलीग्रांट तक रहेगा। इस संबंध में कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के डीएफओ तरुण एस. को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:27 IST
Dehradun: आज से अखिल भारतीय वन क्रीड़ा का आगाज, 42 टीमें करेंगी प्रतिभाग, 14 साल बाद राज्य में हो रहा आयोजन #CityStates #Dehradun #AllIndiaForestSports #Sports #SubahSamachar
