UP: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव पर लगाया ये आरोप, अखिलेश पर भी साधा निशाना

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर बिहार में मुसलमानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। मौलाना ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जो काम उत्तर प्रदेश में किया है, वही काम तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे हैं। वह बिहार में मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने का काम कर रहे हैं। बरेलवी मौलाना ने कहा कि बिहार चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी में लगे हैं। सहरसा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने वोट अधिकार रैली की। मंच पर 25 नेताओं में एक भी मुस्लिम चेहरा नजर नहीं आया। साथ ही पूरे सूबे में एक महीना तेजस्वी और राहुल गांधी ने दौरा किया। गाड़ी पर या मंच पर कहीं भी मुसलमान नजर नहीं आया, जबकि बिहार में मुसलमानों की आबादी 25 फीसदी है। अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना मौलाना ने कहा कि जो काम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में किया। उन्होंने मुस्लिम कयादत (नेतृत्व ) को हाशिए पर डाल दिया। नजरअंदाज कर दिया। यही काम तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे हैं। वह वहां पर मुस्लिमों की कयादत को खत्म करने का काम या हाशिये पर डालने का काम कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि बिहार के मुसलमान अपना फैसला बहुत सोच समझकर करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 12:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव पर लगाया ये आरोप, अखिलेश पर भी साधा निशाना #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Bihar #Muslims #MuslimJamaat #MaulanaShahabuddinRazvi #Election #BiharElection2025 #SubahSamachar