अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा: सुशील वार्ष्णेय बने प्रधान, योगेश गुप्ता चुने गए महामंत्री

अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा का चुनाव 27 अप्रैल को श्री वार्ष्णेय कॉलेज परिसर में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। देर रात चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। इंजीनियर सुशील वार्ष्णेय को महासभा का नया प्रधान चुना गया है। योगेश कुमार गुप्ता ने महामंत्री का पद हासिल किया है। डॉ. चंद्र शेखर कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। चुनाव में 3208 मतदाताओं में से 2419 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी भुवनेद्र कुमार गुप्ता नियुक्त किए गए थे। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। मतगणना शाम सात बजे से शुरू हुआ जो रात साढ़े 12 बजे तक चला। इसके बाद चुनाव अधिकारी बीके गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी की घोषणा की। घोषित नतीजों के अनुसार, अन्य महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित पदाधिकारियों में संयुक्त महामंत्री सुभाष चंद्र वार्ष्णेय, संगठन मंत्री विनय कुमार वार्ष्णेय, संयुक्त मंत्री देवेंद्र कुमार और प्रचार मंत्री आलोक कुमार शामिल हैं। महासभा के अंतर्गत आने वाले 19 जोनों में से 3 जोन में चुनाव हुआ। अलीगढ़ के दो और राजस्थान जयपुर के एक जोन में चुनाव हुआ। इनमें से अलीगढ़ जोन एक में नीतीश कुमार उपाध्यक्ष चुने गए हैं, वहीं दीपक कुमार और यतेंद्र कुमार सभासद के पद पर विजयी रहे। जोन 2 में डॉ. मुकेश कुमार ने क्षेत्रीय महामंत्री का पद अपने नाम किया। इस मौके पर गौरव वार्ष्णेय, राजीव कृष्ण, आशुतोष वार्ष्णेय, कालीचरण वार्ष्णेय, पंकज दीपिका, साधना वार्ष्णेय, प्रियंका वार्ष्णेय, अतुल राजा, अमित वार्ष्णेय, शोभित कृष्णा, संदीप, विशाल चंद्रा, आकाश दीप, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा: सुशील वार्ष्णेय बने प्रधान, योगेश गुप्ता चुने गए महामंत्री #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AllIndiaShriVaishyaBarhasainiMahasabha #BarhasainiMahasabhaElection #SvCollegeAligarh #SushilVarshneyAligarh #AligarhNews #SubahSamachar