US: 'मेज पर प्रतिबंध लगाने के सभी विकल्प...', यूक्रेन पर रूस के बड़े हमलों के बाद अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन पर बढ़ते रूसी हमलों के बाद अमेरिका सभी संभावित प्रतिबंधों के विकल्पों पर विचार कर रहा है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्रवाई को 'घिनौना' करार दिया। फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू के दौरान बेसेंट ने चेतावनी दी कि अमेरिका अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहा है, क्योंकि रूस ने अलास्का के एंकोरेज में हुई ऐतिहासिक बैठक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं किया। पुतिन ने वादे के विपरीत किया काम: स्कॉट बेसेंट उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब सब कुछ मेज पर है। एंकोरेज की ऐतिहासिक बैठक और उसके बाद फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत के बाद जब यूरोपीय नेता और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस आए थे, उस समय पुतिन ने जो कहा था, उसके बिल्कुल उलट किया है। ये भी पढ़ें:लेबर डे पर अमेरिका की सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ उठाई आवाज 'ट्रंप से सभी विकल्पों पर विचार करेंगे' बेसेंट ने कहा, असल में उन्होंने बहुत ही घिनौने तरीके से बमबारी अभियान को और तेज कर दिया है। मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर हम सभी विकल्पों पर विचार करेंगे और इस हफ्ते हम उन पर गंभीरता से काम करेंगे। अमेरिकी वित्त मंत्री का यह बयान तब आया है, जब रूस ने हाल ही में यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमले और तेज कर दिए हैं, जिनमें कीव पर हुआ हमला भी शामिल है। रूस ने पिछले हफ्ते किए दो बड़े हमले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबिक, रूस ने पिछले हफ्ते दो बड़े हमले किए।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि कीव के डार्नित्स्की जिले में एक आवासीय इमारत पर रूसी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने लिखा, मैंने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जो उस जगह मारे गए जहां एक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया। इस खौफनाक हमले में 22 लोगों की जान गई, जिनमें चार बच्चे भी थे। सबसे छोटा बच्चा तीन साल का भी नहीं था। मैं उनके सभी परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ये भी पढ़ें:टैरिफ को लेकर पूर्व अमेरिकी NSA ने ट्रंप को घेरा, कहा- भारत को रूस से दूर करने के प्रयास ध्वस्त कूटनीति की जगह हथियार इस्तेमाल कर रहे पुतिन: जेलेंस्की जेलेंस्की ने आगे बताया कि उस रात कीव में कुल 23 लोगों की मौत हुई और 53 लोग घायल हुए। आठ लोगों का अब भी कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, सभी घायलों को जरूरी उपचार मिला। मैं राहत कार्यों में लगे सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं, जिनमें चिकित्सक, पुलिसकर्मी, नर्स, नगर निगम और आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी शामिल हैं।जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे रूस को इस हमले के लिए जवाबदेह ठहराएं। उन्होंने मॉस्को पर कूटनीति की जगह हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 07:51 IST
US: 'मेज पर प्रतिबंध लगाने के सभी विकल्प...', यूक्रेन पर रूस के बड़े हमलों के बाद अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान #World #International #SubahSamachar