All Party Delegation: DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय दल रूस पहुंचा; आतंकवाद पर बेनकाब होगा पाकिस्तान
आतंकवाद के मुद्दे पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकार और सेना की नीतियों को पूरी दुनिया के सामने उजागर करने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में देश की 59 हस्तियों को सात अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में 33 देशों के दौरे पर भेजा जा रहा है। तमिलनाडु से निर्वाचित लोकसभा सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में एक दल को रूस समेत कुछ अन्य देशों के दौरे पर भेजा गया है। रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचने के बाद कनिमोझी समेत दल में शामिल अन्य लोगों की तस्वीर सामने आई। मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल का स्वागत रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने किया। इस प्रतिनिधिमंडल मेंराजीव राय, कैप्टन बृजेश चौटा, श्री प्रेम चंद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं Russia | The all-party delegation to five nations, including Russia and Spain, led by DMK MP Kanimozhi, arrived at Moscow's Domodedovo International Airport; welcomed by Vinay Kumar, Indian Ambassador to Russian Federation (Pic source - Indian Embassy in Moscow) pic.twitter.com/kXzCVK9N6H — ANI (@ANI) May 22, 2025 इस मौके पर डीएमके सांसद नेकहा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब इस देश की सुरक्षा और संप्रभुता की बात आती है तो हम सभी एक साथ खड़े होते हैं। मुझे लगता है कि इस पर कोई मतभेद नहीं है। #WATCH | Russia: The all-party delegation to five nations, led by DMK MP Kanimozhi, arrived at a hotel in Moscow DMK MP Kanimozhi led delegation is visiting Russia, Slovenia, Greece, Latvia and Spain to showcase #OperationSindoor and India's continued fight against terrorism.… pic.twitter.com/GURH8h2XUU — ANI (@ANI) May 22, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 02:47 IST
All Party Delegation: DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय दल रूस पहुंचा; आतंकवाद पर बेनकाब होगा पाकिस्तान #World #International #India #Russia #OperationSindoor #Kanimozhi #Pakistan #ऑपरेशनसिंदूर #Dmk #SubahSamachar