आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों सभी सियासी दल : बिट्टा
भरवाईं (ऊना)। ऑल इंडिया एंटी टेररिज्म फ्रंट के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह बिट्टा बुधवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने देश की एकता, अखंडता और आतंकवाद मुक्त भारत के लिए कामना की। आतंकवाद के मुद्दे पर बिट्टा ने देश के सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने की पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी धर्म या प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की सुरक्षा का प्रश्न है, इसलिए सभी को निजी हितों से ऊपर उठकर एक साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने आतंकवादियों को पढ़े-लिखे भटके हुए लोग कहने वाली सोच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवादियों को पढ़े-लिखे भटके हुए लोग कहते हैं, वे यह सोचें कि इन्हें डॉक्टर या इंजीनियर की डिग्री आखिर किसने दी। उन्होंने पूछा कि अगर ये पढ़े-लिखे हैं, तो फिर बम बनाने के माहिर कैसे हो गए बिट्टा ने कहा कि आतंकवादी अब इंसानियत भूलकर लोगों को भेड़-बकरियों की तरह समझने लगे हैं। उन्होंने उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब वे आतंकवाद की भाषा में बात करते हैं तो ऐसे लोग भी कसाइयों से कम नहीं लगते। पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। तभी से वहां बैठे आतंकवादी हमारे देश पर हमले की नई-नई साजिशें रच रहे हैं। उन्होंने लाल किले पर हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की साजिश करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे तत्व बाज नहीं आए तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने अंत में कहा कि भारत सरकार आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भारतीय सेना दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देना जानती है। उन्होंने दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ देश के हर राजनीतिक दल को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।बोले-हिमाचल के मंदिर में मिलती है शांति और शक्तिबिट्टा ने कहा कि वह अक्सर हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं, क्योंकि इस पवित्र भूमि से उन्हें शांति और शक्ति दोनों प्राप्त होती हैं। मां चिंतपूर्णी से हमेशा यही प्रार्थना करता हूं कि हमारा राष्ट्र आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 23:57 IST
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों सभी सियासी दल : बिट्टा #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNEws # #SubahSamachar
