ऑल स्टार ने मेरठ डोमिनेटर्स को हराया
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गढ़ रोड स्थित हनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को ऑल स्टार क्लब और मेरठ डोमिनेटर्स के बीच मैच खेला गया। इसमें ऑल स्टार की टीम ने तीन विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट में बढ़त बनाई। मेरठ डोमिनेटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इसमें तदीब अंसारी ने 32, मोहम्मद अजीम ने 30 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ऑल स्टार की ओर से विजय और नवीन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल स्टार की टीम ने 18.3 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से दीपक ने 56 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में मेरठ डोमिनेटर्स की ओर से शाहजेब ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच दीपक को चुना गया। इस मौके पर हनी काजला, क्रिकेट कोच दीपक सिद्धू सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:17 IST
ऑल स्टार ने मेरठ डोमिनेटर्स को हराया #AllStarDefeatedMeerutDominators #SubahSamachar