IPL 2023 All Teams Full Squad: पूरन लखनऊ तो करन पंजाब में पहुंचे, 10 ग्राफिक्स में देखें कैसी हैं अब सभी टीमें
आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन हो चुका है और हर फ्रेंचाइजी की टीम तय हो चुकी है। मिनी ऑक्शन के बाद सात टीमों के पास पूरे 25 खिलाड़ी हैं तो कोलकाता के पास सिर्फ 21 खिलाड़ी हैं। पंजाब की टीम 22 और मुंबई इंडियंस 24 खिलाड़ियों के साथ अगले सीजन में खेलेगी। इस नीलामी में हैदराबाद की टीम सबसे ज्यादा 42 करोड़ की राशि के साथ उतरी थी और इस टीम ने मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक सहित कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। यहां हम बता रहे हैं कि मिनी ऑक्शन के बाद किस टीम में कितने खिलाड़ी हैं और अब हर टीम कैसी दिखती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 10:22 IST
IPL 2023 All Teams Full Squad: पूरन लखनऊ तो करन पंजाब में पहुंचे, 10 ग्राफिक्स में देखें कैसी हैं अब सभी टीमें #CricketNews #International #Ipl2023 #IplAuction #IplAuction2023 #SubahSamachar