दीपावली : तीनों कुश्ती बराबरी पर रहीं
सरूरपुर। गांव गोटका में स्थित गोपाल अखाड़े की ओर से दीपावली के मौके पर एक दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया। दंगल में दूसरे जनपदों से भी पहलवानों ने भाग लिया। सोमवार को आयोजित दंगल की पहली कुश्ती विष्णु व जाकिर, दूसरी कुश्ती बीके व गौरव, तीसरी मुख्य कुश्ती देवा व साबिर पहलवान के बीच हुई। तीनों कुश्ती बराबरी पर रहीं। दंगल देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। दंगल का शुभारंभ धूम सिंह महाराज, मुकेश शास्त्री, सुधांशु सोम, राहुल, ठाकुर विक्रांत, परमजीत, कपिल, राजकुमार, गणेश चेयरमैन ने फीता काटकर किया। इस दौरान दीपक पहलवान, योगेश, आनंद व रविंद्र आदि मौजूद रहे। सरूरपुर।गांवगोटकामेंदंगलकाउद्धाटनकरतेअतिथि।आयोजक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:43 IST
दीपावली : तीनों कुश्ती बराबरी पर रहीं #AllThreeWrestlingMatchesEndedInADraw. #SubahSamachar