सभी मतदाता अपनी वोट जरूर बनवाए : अतुल प्रधान
दौराला। नगर पंचायत दौराला के वार्ड नौ निवासी विपिन अहलावत के आवास पर बृहस्पतिवार को बूथ संख्या 195 की बीएलओ दीप्ति मलिक ने एसआईआर कार्य के लिए मतदाताओं के मतदान पत्रों को भरवाया। इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान भी मौजूद रहे। सपा विधायक ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए अपनी वोट बनवाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदाता फार्म भरने वाले लोगों से बातचीत करते हुए बीएलओ से जानकारी ली। सपा विधायक ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के दौरान सभी लोग सतर्क रहें और अपने मतदान के लिए फार्म भरकर जमा कराएं। वोट आपकी ताकत है। इसके द्वारा ही आप सही गलत का चुनाव करते हो। इसलिए सभी अपनी वोट जरूर बनवाएं। अगर कहीं पर वोट बनवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो इस बारे में बताएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:16 IST
सभी मतदाता अपनी वोट जरूर बनवाए : अतुल प्रधान #AllVotersMustGetTheirVotesRegistered:AtulPradhan #SubahSamachar
