UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1000 ट्रायल कोर्ट के जजों के किए तबादले, अधिसूचना हुई जारी; देखें

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर जजों का तबादला किया गयाहै। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने करीब 1000 ट्रायल कोर्ट के जजों के तबादले किए हैं। हाईकोर्ट की ओर से अधिसूचना भी जारी हो गई है। यहां क्लिक कर देखें जजों के ट्रांसफर की पहली सूची वहीं दूसरी तरफ इससे पहले बीती 30 मार्च 2025 कोउत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर जजों के ट्रांसफर किए गए थे। हाईकोर्ट ने 236 अपर जिला जज, 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन व 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन स्तर के न्यायिक अधिकारियों की वार्षिक तबादला सूची जारी की थी। यहां क्लिक कर देखें जजों के ट्रांसफर की दूसरी सूची हालांकि इन न्यायिक अधिकारियों को कब तक चार्ज छोड़नाहै, इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई है। कानपुर नगर में 11 नए अपर जिला जज, नौ सिविल जज सीनियर डिवीजन और तीन सिविल जज जूनियर डिवीजन स्तर के न्यायिक अधिकारी चार्ज मिला। यहां क्लिक कर देखें जजों के ट्रांसफर की तीसरी सूची जबकि यहां से 13 अपर जिला जज और सात सिविल जज सीनियर डिवीजन स्तर के न्यायिक अधिकारी स्थानांतरित किए गए। खास बात यह है कि पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सेवानिवृत्त हो गए और बाकी चारों न्यायाधीशों का स्थानांतरण हो जाने से पारिवारिक न्यायालय की सभी अदालतों में न्यायाधीश बदल गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1000 ट्रायल कोर्ट के जजों के किए तबादले, अधिसूचना हुई जारी; देखें #CityStates #Prayagraj #AllahabadHighCourt #SubahSamachar