Allahabad University : हॉस्टल में डिलीवरीब्वॉय को पीटा, सात हजार छीने

हॉस्टल में डिलीवरी ब्वॉय को पीटा, सात हजार रुपये छीनेइविवि के एसएसएल हॉस्टल की घटना, रिपोर्ट दर्जअमर उजाला ब्यूरोप्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसएसएल हॉस्टल में खाना पहुंचाने गए डिलिवरी ब्वॉय शिवशंकर को रुपये मांगने पर पीटा गया। सिर पर राड से हमला किया गया और सात हजार नकद, ब्लूटूथ हेडसेट व घड़ी छीन ली गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भुक्तभोगी मुट्ठीगंज में रहता है और जोमैटो में काम करता है। उसने बताया कि शनिवार रात वह एसएसएल हॉस्टल में डिलिवरी देने गया था। ऑर्डर वैभव राय के नाम से था। फोन पर संपर्क करने पर उसे कमरा नंबर 54 में बुलाया गया, जहां वैभव व उसके चार साथी मौजूद थे। आरोप है कि सभी शराब पी रहे थे। डिलिवरी के बाद जब उसने रुपये मांगे तो उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी। रोकने पर उसे पीटना शुरू कर दिया। बंधक बनाने की नीयत से उसे कमरे में घसीटने लगे। विरोध पर राड से हमला किया, जिसमें उसका सिर फट गया। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद हमलावर भाग निकले। इससे पहले उन्होंने सात हजार नकद, ब्लूटूथ हेडसेट व स्मार्ट घड़ी छीन ली थी। आरोपियों के भागने के बाद किसी तरह जान बचाकर वह थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई। साथ ही लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। भुक्तभोगी ने बताया कि उसके सिर में पांच टांके लगे हैं। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद व चार अज्ञात पर मारपीट, लूट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। जांच-पड़ताल की जा रही है। दरोगा बोले- रिपोर्ट मत लिखाओ, पैसे मिल जाएंगेपीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई में पुलिस हीलाहवाली करती रही। रात में उसे इलाज के लिए भेज दिया गया। रविवार को भी थाने में बैठाए रखा गया। उसने सोशल मीडिया पर शिकायत की तब जाकर दो दिन बाद सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। उसका आरोप है कि इससे पहले एक दरोगा उससे कहता रहा कि रिपोर्ट मत लिखाओ, पैसे वापस मिल जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Allahabad University : हॉस्टल में डिलीवरीब्वॉय को पीटा, सात हजार छीने # #AllahabadUniversity #SubahSamachar