Prayagraj : इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पहली बार मिला नैक ए+ ग्रेड, नैक पीयर टीम ने पिछले माह किया था दौरा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से किए गए पुनर्मूल्यांकन में ए+ ग्रेड हासिल किया है। नैक की ओर से बृहस्पतिवार को नैक ग्रेडिंग की सूचना विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कायाकल्प कार्यक्रम के दौरान यह सूचना दी। विश्वविद्यालय को पहली बार नैक की ए+ ग्रेडिंग मिली है। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर के अनुसार अब तक विवि को बी++ ग्रेडिंग ही मिली थी। नैक पीयर टीम ने 27 से 29 मई तक विवि का निरीक्षण किया गया था। उस समय ए ग्रेड मिला था, लेकिन विवि प्रशासन ने नैक की रिपोर्ट के कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई थी। उसमें छात्रों की संख्या समेत 10 बिंदु शामिल थे। इसके बाद नैक पीयर टीम ने 13 अक्तूबर को दोबारा निरीक्षण किया और आपत्ति वाले बिंदुओं की समीक्षा की। दोबारा निरीक्षण के दौरान नैक की टीम ज्यादातर आपत्तियों से सहमत दिखी। इसका नतीजा ग्रेड में सुधार के रूप में सामने आया है और विवि को ए+ ग्रेड मिला है। इविवि को नैक से ए+ ग्रेड मिलने के बाद परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। नैक रिपोर्ट तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार का कहना है कि हमने केवल एक रिपोर्ट नहीं बनाई बल्कि विवि के भविष्य का रोडमैप तैयार किया। रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे ने इस ग्रेडिंग को संस्था के लिए गौरवपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह ग्रेड केवल एक प्रमाणपत्र नहीं है, बल्कि इविवि की सामूहिक भावना का सम्मान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:31 IST
Prayagraj : इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पहली बार मिला नैक ए+ ग्रेड, नैक पीयर टीम ने पिछले माह किया था दौरा #CityStates #Prayagraj #NaacAccreditation #NaacGradeOfAllahabadUniversity #AllahabadUniversityNaacGrade #SubahSamachar
