Allahabad University : पीएचडी की अतिरिक्त सीटों के लिए विभागों से मांगी गई सूचना
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में सत्र 2022-23 के तहत पीएचडी प्रवेश के लिए सभी विभागों से अतिरिक्त सीटों की जानकारी मांगी गई है। इसके लिए प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से सभी विभागों को पत्र लिखा गया है। इविवि में नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पीएचडी की सीटें बढ़ने जा रहीं हैं। इविवि में सत्र 2022-23 के तहत स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन पीएचडी में प्रवेश के लिए अब तक आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। प्रवेश प्रकोष्ठ फरवरी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। इससे पहले रिक्त सीटों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इविवि के विभागों की ओर से प्रवेश प्रकोष्ठ को पीएचडी की सीटों के बारे में जानकारी भेजी जा चुकी है, लेकिन इनमें अतिरिक्त सीटें शामिल नहीं हैं। दरअसल, इविवि के विभिन्न विभागों में 240 नए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। इविवि प्रशासन की ओर से पिछले दिनों निर्णय लिया गया था कि सत्र 2022-23 में नव नियुक्त एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर भी शोध करा सकेंगे। प्रत्येक शिक्षक को दो शोधार्थी मिलेंगे। ऐसे में कई विभागों में अब सीटों की संख्या बढ़ने जा रही है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आरईआर सिद्दीकी ने बताया कि विभागों को पत्र लिखकर 18 जनवरी तक अतिरिक्त सीटों की जानकारी मांगी गई है। बाकी सीटों की सूचना पहले ही मिल चुकी है। अतिरिक्त सीटों की सूचना मिलने के बाद संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के लिए आवेदन मांग लिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया फरवरी में शुरू की जा सकती है। हालांकि, पीएचडी का सत्र तकरीबन एक साल पिछड़ चुका है। सत्र 2021-22 में इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में पीएचडी की 614 सीटों पर प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें इविवि की 227 सीटें थीं। इस बार विश्वविद्यालय में सीटों की संख्या बढ़कर सवा तीन सौ के आसपास पहुंच सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:45 IST
Allahabad University : पीएचडी की अतिरिक्त सीटों के लिए विभागों से मांगी गई सूचना #CityStates #Prayagraj #AllahabadUniversity #AllahabadUniversityNews #TodayAllahabadNews #SubahSamachar