Kangra News: पेच्छा-भ्रैण सड़क निर्माण में मनमानी का आरोप

लोग बोले-नियमों के तहत हो कार्य, सड़क में एक किलोमीटर के हिस्से में विवादपहले भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं मुलाकातसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी में पेच्छा से भ्रैण के निर्माणाधीन सड़क पर विवाद पैदा हो गया है। सात किलोमीटर लंबी सड़क के करीब एक किलोमीटर के हिस्से में लोगों ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार हालांकि विभाग की ओर से लगभग छह किलोमीटर सड़क का निर्माण ठीक किया जा रहा है, लेकिन एक किलोमीटर के दायरे में विभाग ने मनमानी करते हुए इस सड़क को शार्ट-कट कर दिया है। लोगों ने जहां से सड़क निकालने के लिए भूमि गिफ्ट डीड दी है, वहां से सड़क न निकालकर एक किलोमीटर पहले से ही सड़क को दूसरी दिशा में मोड़ दिया है। हालांकि जहां से सड़क को दूसरी दिशा में मोड़ा गया है, वहां से करीब आधा किलोमीटर तक आगे जहां से गिफ्ड डीड दी है उस तरफ भी सड़क निकाल रखी है, लेकिन उसके बाद में काम बंद कर दिया। इसके बाद दूसरी तरफ जहां से न तो सर्वे हुआ था और न ही जमीन की कोई गिफ्ड डीड हुई है उधर से सड़क निकालने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में लोगों ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। स्थानीय लोग इस संदर्भ में पहले भी लोक निर्माण विभाग के साथ- साथ उपायुक्त कुल्लू से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में जिन लोगों ने जमीन सड़क के लिए दान दी है उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। अब ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि जहां से सड़क निकालने का सर्वे हुआ है और लोगों ने जमीन दान दे रखी है सड़क को उस दिशा से निकाला जाए। लोगों का आरोप है कि विभाग ने जिस कंपनी को सड़क निर्माण का कार्य दे रखा है वह कंपनी मनमानी कर रही है और विभाग कोई उचित कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है।स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में विभाग के राजनीतिक दबाव में आकर कार्य करने का भी आरोप लगाया है जिस कारण विभाग इस निर्माण को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है।उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी का कहना है कि इस सड़क को लेकर ग्रामीणों का आपसी विवाद चल रहा है। इस कारण विभाग कार्य ठीक से नहीं करवा पा रहा है। मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पेच्छा-भ्रैण सड़क निर्माण में मनमानी का आरोप #AllegationOfArbitrarinessInPechha-BhreinRoadConstruction #SubahSamachar