Siddharthnagar News: मारपीट कर बाइक छीनने का आरोप

बर्डपुर। मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोहुडीला खास निवासी शहजाद ने तहरीर देकर मारपीट और बाइक छीनने का आरोप लगाया है। तहरीर में बताया कि वह रविवार शाम को घर से रुपये लेकर युसुफपुर जा रहा था। रास्ते में कुछ लोग मिलकर उसके रुपये छीन लिए। बाइक भी छीनने के लिए दबाव बना रहे थे। शोर करने पर भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक लड़के को पकड़ लिया। पीड़ित ने कहा कि उसके भाई जो युसुफपुर चौराहे पर दुकान कर रहे हैं। बाइक से पैसा देने के लिए युसुफपुर जा रहा था, रास्ते में एक बाग के पास तीन लोगों ने उसके सामने बाइक खड़ी करके रोक लिया। रुपये छीन लिए, बाइक छीनने के लिए दबाव बना रहे थे, इसी दौरान उसको लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उसकी जान बच पाई। इसी दौरान एक लड़के को लोगों ने पकड़ पर डायल- 112 पर फोन करके पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में मोहाना थानाध्यक्ष अनूप मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी है। जांच की जा रही है, जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सवंाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 22:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: मारपीट कर बाइक छीनने का आरोप #AllegationOfAssaultAndSnatchingABike #SubahSamachar