Dehradun News: सड़क निर्माण में धांधली की शिकायत पर मारपीट का आरोप
साहिया। ग्राम पंचायत अस्टी के ग्राम जामुवा में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत बन रही सड़क की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने चकराता तहसील में आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दी है। जामुवा निवासी शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह का कहना है कि कालसी ब्लॉक के क्वानू मोटर मार्ग से कांडोई-जामुवा विद्यालय तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उनका आरोप है कि उस जगह पूर्व में ही शहीद टीकम सिंह के नाम से लोक निर्माण विभाग साहिया के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा चुका है। उन्होंने इस मामले की सूचना अधिकारी के तहत शिकायत डीएम से की थी। 31 जनवरी को शिकायत की जांच के लिए पहुंची टीम ने उन्हें भी मौके पर बुलवाया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया। उन्होंने कार्रवाई के लिए तहसील प्रशासन को तहरीर दी है। क्षेत्रीय पटवारी जगत राम शर्मा ने बताया कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:49 IST
Dehradun News: सड़क निर्माण में धांधली की शिकायत पर मारपीट का आरोप #AllegationOfAssaultOnComplaintOfRiggingInRoadConstruction #SubahSamachar