Noida News: उधार दिए गए रुपये मांगने पर मारपीट
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में उधार के पैसे मांगने पर तीन लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गांव रौनीजा निवासी मनीष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने गांव निवासी सुंदर को 30 हजार रुपये उधार दिए थे। आरोप है कि जब उसने उधार दिए गए रुपये वापस मांगे तो सुंदर ने रुपये वापस देने से इनकार कर दिया। पीड़ित के अनुसार सुंदर अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके पास आया और उसे गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:04 IST
Noida News: उधार दिए गए रुपये मांगने पर मारपीट #AllegationOfMarpeet #SubahSamachar